दारुल उलूम पहुंची राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सय्यद शहजादी

शि.वा.ब्यूरो,  देवबंद। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सय्यद शहजादी ने देवबंद पहुंचकर  इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दारूल उलूम के जिम्मेदारों से मुलाक़ात कर छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। आयोग की सदस्य सय्यद शहजादी ने संस्था के अतिथिगृह पहुंचकर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की। 

इस दौरान उन्हें संस्था में दी जा रही तालीम और तलबा के रहन सहन की जानकारी हासिल की। मोहतमिम ने उन्हें संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया और छात्रों को दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में बताया। इसके बाद सय्यद शहजादी ने दारुल उलूम की लाइब्रेरी में मौजूद बेशकीमती किताबों को देखा साथ ही रशीदिया मस्जिद समेत अन्य इमारतों का भ्रमण किया। उन्होंने संस्था की ऐतिहासिक इमारतों, छात्रों को दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं की प्रशंसा की। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post