इंटरैक्ट क्लब के संग किया लेटरहेड और फ्लैग एक्सचेंज

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के इंटरैक्ट क्लब ने लिटिल फ्लावर आरआईडी 3292 नेपाल और भूटान के अतिथि क्लब इंटरैक्ट क्लब के साथ पहला लेटरहेड और फ्लैग एक्सचेंज (ध्वज और पत्र विनिमय) कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की है। यह विनिमय कार्यक्रम ताज महल में आयोजित हुआ।

डॉ.  सुशील गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा नेपाल और भूटान के इंटरेक्टर्स का स्वागत किया गया। इंटरैक्ट क्लब  की अध्यक्ष आईटीआर कौशिकी यादव और सचिव आईटीआर सारा जैन ने सफलतापूर्ण लिटिल फ्लावर नेपाल के इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सक्ष्यम बनिया (अतिथि अध्यक्ष आरआईडी 3292 ) के साथ पूरे जोश और उत्साह सहित ध्वज, लेटरहैड और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) का विनिमय किया। एक्सचेंज मुख्य समन्वयक संजय शर्मा और क्लब सलाहकार चांदनी अरोड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहला आधिकारिक विनिमय कार्यक्रम आरआईडी 3110 की इंटरैक्ट टीम की सफलता की शुरुआत करता है और अद्भुत भविष्य के सहयोग और युवा विनिमय कार्यक्रमों के लिए द्वार खोलता है।

बता दें कि प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्वज और पत्र विनिमय कार्यक्रम (इंटरैक्ट क्लब ऑफ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) रोटरी की सबसे रंगारंग परंपराओं में से एक है, सदस्यों द्वारा रोटेरियन्स के साथ क्लब के बैनरों का आदान-प्रदान करना, जो अपनी मित्रता व्यक्त करने के लिए दूसरे देशों की यात्रा करते हैं।

Comments