तीन अवैध निर्माण सील

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अवैध निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज तीन अवैध निर्माण कार्यों को सील कर दिया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि बेहट रोड पर डिफेंस काॅलोनी के सामने एक मंजिल निर्माण कार्य को सील किया गया। इसके अलावा टीन शेड फैक्टरी के सामने तीन दुकानों के निर्माण कार्य और बेहट रोड पर ही दस फीट ऊंची चहारदीवारी को सील किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध काॅलोनियों और अवैध निर्माण कार्यों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता सुधीर कुमार और शमीम अख्तर, मेट विश्वास कुमार शर्मा, रिजवान अली, विजय बिष्ट, वैभव, आबिद आदि मौजूद रहे।

Comments