शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार के कर्मचारियों की सुविधार्थ सरकार उपक्रम मिनी डिपो मे नए प्रबन्धक रामपाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। हापुड-बुलन्दशहर से आए नए प्रबन्धक रामपाल सिंह ने बताया कि वे विभाग मे 34 वर्ष की सेवाए दे चुके है। और उन्होने मुजफ्फरनगर जनपद का कार्यभार संभालने के बाद उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर्मचारियों की सुविधार्थ उन्होने मिनी डिपो मे पुनः दोनो काउंटर सेवा बहाल कर दी हैं, जिसमे प्रथम काउंटर पर करूणेश चन्द त्रिपाठी एवं सतपाल तथा दूसरे काउंटर पर शरणपाल की नियुक्ति की है।
नवागत प्रबन्धक ने बताया कि त्यौहारो के इस मौसम मे राज्य कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक सामग्री एवं रोजमर्रा के खादय पदार्थ उपलब्ध करा दिए है। जो राज्य कर्मचारियों को छूट के साथ उपलब्ध होंगे। नए प्रबन्धक के आने के बाद मिली डिपो का कायाकल्प हो गया है और पहले से अधिक बेहतर सुविधाएं राज्य कर्मचारियो को मिलने लगी है।