राजभाषा हिंदी संयुक्त सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

मदन सिंघल, शिलचर। दुल्लभछोड़ा गांव पंचायत कार्यालय में आयोजित एक जनसभा में "राजभाषा हिन्दी संयुक्त सुरक्षा समिति" का गठन हुआ। सभा की शुरुआत संगठन के जिला प्रभारी राजदीप राय के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने संगठन के मुख्य उद्देश्य को सांझा किया। तत्पश्चात सभा की संचालन हेतु सर्वसम्मति से चतुर्भुज शाह को अध्यक्ष चुना गया। संगठन के केंद्रीय सह संयोजक दिलीप कुमार ने अपना वक्तव्य रखते हुए असम में हिन्दी की दुर्दशा का जिक्र करते हुए संगठन के आगे की कार्यक्रम पर बात रखा एवं जिला, प्रखंड और पंचायत इकाई का गठन किया गया। करीमगंज जिला के मुख्य संयोजक के रूप प्रेमचंद राय शर्मा जी का चुनाव हुआ और तीन संयोजक के रूप में यथाक्रम गोपाल रविदास, रंजीत ग्वाला और रामविलास यादव का चयन हुआ। रामस्नेही प्रजापति और जय प्रकाश उपाध्याय को समिति का दुल्लभछोड़ा प्रखंड संयोजक और सह संयोजक बनाया गया तथा दुल्लभछोड़ा प्रखंड के अंतर्गत सभी गांव पंचायतों के लिए दो दो व्यक्तियों को संयोजक सह संयोजक बनाया गया। 

सभा मे केंद्रीय मुख्य संयोजक आचार्य आंनद शास्त्री ने अपनी बात रखते हुए कहा अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगा। इनके अतिरिक्त रामविलास यादव,जयप्रकाश उपाध्याय, राजन कुंवर,दिवाकर राय, राधेश्याम कोईरी समेत कई वक्ताओं ने वक्तव्य रखा। शिलचर से सुभाष चौहान, रितेश नुनिया, स्थानीय श्यामधर दूबे, आशुतोष ग्वाला, विश्वजीत कोईरी, अजय गोस्वामी, ब्रजेश पांडेय, जयप्रकाश उपाध्याय, अनुप कोईरी, राजेन्द्र गोस्वामी, जय किशोर कोइरी, अनिल कानु, मुन्ना लाल कोईरी, सुभाष कोहार, सुदर्शन रविदास, दौलत रविदास, टिंकू माला, अनिरुद्ध कानू आदि उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post