डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बीपीसीएल द्वारा सीएचसी को प्रदान किये इक्यूपमैंट का लोकापर्ण किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। लोक कल्याण के लिए लगभग 15 लाख के इक्यूपमेंट के लोकार्पण अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एमएस फौजदार व सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बीपीसीएल के जीएम गौरव का आभार व्यक्त करते हुए फीता काटकर संयुक्त रूप से लोकार्पित किया।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) परिसर में आयोजित बीपीसीएल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए प्रदान किये गये लगभग 15 लाख की कीमत के एक्यूप्मेंट के लोकापर्ण समारोह  को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बीपीसीएल के जीएम गौरव का मुक्त कंठ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किये गये एक्यूप्मेंट के लिए जिला प्रशासन व विभाग सहित स्थानीय आमजन हमेशा उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज बीपीसीएल द्वारा प्रदान किये गये एक्यूप्मेंट से जहां लोगों की जान बचाने में आसानी होगी, वहीं उनके पैसे भी बच सकेंगे। अपनी जन्मभूमि के लिए यदि सभी लोग इसी तरह अपना योगदान करें तो सरकार का कल्याणकारी स्टेट की अवधारणा को बल मिलेगा। 

मुख्य चिकित्साधिकारी एमएस फौजदार ने जिलाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बेहतर माॅनिटरिंग के कारण ही जनपद ओवरऑल विकास कार्यो में जनपद प्रदेश में प्रथम आया है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आज प्राप्त हुए एक्यूपमैंट से चिकित्साधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक बेहतर तरीके स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल की तरह ही कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने समस्त स्टाफ को इसी तरह कार्य करते रहने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि यहां के ट्रामा सेंटर में जल्द ही लखनऊ स्तर से धीरे-धीरे स्टाफ की तैनाती होगी। इससे पूर्व कार्यक्रम को बीपीसीएल के जीएम गौरव ने भी सम्बोधित किया।

अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों सहित स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post