जिलाधिकारी की अपील पर किसानों ने गोआश्रय स्थलों को दान की 15 कुन्तल पराली

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के प्रयासों एवं अपील से जनपद में कृषकों द्वारा गोआश्रय स्थलों के लिए पराली दान की बेहतर पहल शुरू कर दी गयी है। जिस पर जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कृषक बंधुओं का धन्यवाद दिया। कृषक नवाजिश व अबाद ने लगभग 06 कुंतल एवं कृषक अजय कुमार ने लगभग 09 कुंतल पराली वृहद गोआश्रय केन्द्र खानपुर अफगान में निराश्रित गोवंश हेतु दान की। पराली दान करने के बाद कृषकों ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र से मिली है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र स्वयं भी निराश्रित गोवंश की देखभाल एवं पोषण हेतु हमेशा सक्रिय रहते है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से ही जनपद में नेपियर घास का रकबा बढा है। जिससे गोआश्रय स्थलों में रहने वाले निराश्रित गोवशं को साल भर आसानी से हरा चारा उपलब्ध हो रहा है। उन्होने अन्य कृषकों से भी निराश्रित गोवंश के पालन-पोषण हेतु जितना हो सके उतना दान करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post