आयुष्मान कार्ड बनाने में सहारनपुर उत्तर प्रदेश में लगातार टाॅप पर

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। गरीब परिवारों को एक सार्थक शारीरिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की संवेदनशील सोच के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में जनपद पात्र एवं चिह्नित लाभार्थियों को स्वास्थ का सुरक्षा कवच दिए जाने की दिशा में आयुष्मान कार्ड बनाने के अंतर्गत देश एवं प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है। 17 सितंबर से 08 अक्टूबर तक चले अभियान में 3,39,102 सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों से कहा कि विजेता बनने के लिए लगातार विजेता के रूप में कार्य करना पडता है तथा उसी उत्साह और उमंग के साथ लगातार कार्य करने की क्षमता पैदा करनी होती है, अन्यथा विजेता, विजेता नहीं रहता। उन्होने कहा कि यदि विजेता बने रहना है तो विजयी स्वभाव के साथ कार्य करते रहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव एवं मण्डलायुक्त के निर्देशन तथा सबके विजयी स्वभाव से जनपद में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने का सामूहिक प्रयास निश्चित ही शीघ्र सफल होगा। आयुष्मान कार्ड वर्तमान की परिस्थितियों में स्वास्थ्य के सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post