कांग्रेस कमेटी की बैठक में समितियों का गठन किया

मदन सिंघल, सिचलर। टाउन कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व विधायक स्वर्गीय गौरी शंकर रॉय के घर इटखोला में वार्ड नंबर 4 की एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिलचर टीसीसी के अध्यक्ष अमित चक्रवर्ती, एपीसीसी प्रवक्ता संजीव रॉय, टीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धदेव दास, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, जिला कांग्रेस महासचिव और प्रभारी टाउन कांग्रेस आशीष आचार्य और ने की।

बैठक में 21 सदस्यीय मजबूत वार्ड नंबर-4 कांग्रेस कमेटी और 15 सदस्यीय वार्ड-4 महिला कांग्रेस कमेटी का भी गठन किया गया इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने असम और पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। बैठक में अरूप राय, गोपाल सिंह, बृजवन सिंह, शंकर डे, रूपक सुक्लबैद्य, अनिता सिंह, माला सिंह, चंपलाल सुक्लबैद्य समेत अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post