मदन सिंघल, सिलचर। गोशाला का कार्य समाज बंधुओं के सामूहिक प्रयास से निरंतर प्रगति पाथ पर अग्रसर है। गोधन की अच्छी सेवा हो रही है। समाज के वरिष्ट सदस्य व परम गोभक्त गिरजा शंकर अग्रवाल ने साहिवाल नसल की 1 व राठी नसल की 4 कुल 5 गाएँ गोशाला को भेंट देकर पुण्य अर्जन किया। गोशाला परिवार की तरफ़ से सचिव राजेश गुलगुलिया ने गोदान हेतु आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की कामना की। गौभक्तों से गौशाला में मुक्त हस्त दान करने एवं निरिक्षण करने का आग्रह किया।
बता दें कि चार गौधन पहले भी दान किया था। अपने संकल्प के अनुसार गायों के दान करने से सभी गौभक्तों ने सराहना की। गिरजा शंकर अग्रवाल सामाजिक धार्मिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अनेक संगठनों जुड़े हैं। नृसिंह अखाड़ा एवं माँ नारायणी मंदिरों के निर्माण में जहाँ स्वयं न्यासी बने, वही दिनरात निर्माण कार्य में लगे रहे। दोनों मंदिरों में भंडारा लगवाने तथा दानदाताओं से संपर्क करने के लिए सदैव हाज़िर रहते हैं।