शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। तल्हेडी बुजुर्ग के संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ स्काउट गाइड की प्रार्थना के साथ हुआ। स्काउट विद्यार्थियों ने स्कार्फ के द्वारा प्रिंसिपल आदेश कुमार का स्वागत किया। इस शिविर में कक्षा पांच, नौ व 11 के छात्र भाग ले रहे हैं। शिविर में छात्र व छात्राएं कैम्प लगाना, गांठ बांधना, मीनार बनाना आदि सीखेंगे। इस दौरान प्रिंसिपल आदेश कुमार, अश्वनी कुमार, सारिका त्यागी, दीपांशु वालिया, सोनिया धीमान, अजय साहनी आदि मौजूद रहे ।
तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ