शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी प्रांगण में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम- स्ट्रेंग्थेनिंग असेसमेंट एंड इवैल्यूएशन प्रैक्टिसेज के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा जोशी, विशाल अरोरा व रिसॉर्स पर्सन रिचा बंसल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषताए थी एक सकारात्मक स्कूल का माहौल, नैतिक शिक्षा, भावनात्मक शिक्षा एवं परीक्षा विधि, मूल्यांकन विधि को किस प्रकार हम बेहतर एवं उन्नत बना सकते हैं। शिक्षण कौशल का प्रयोग कर बच्चों की प्रतिभा को निखारना, उनमें जिम्मेदारी की भावना का संचार करना, अच्छी या बुरी दिशा में जीवन का महत्व एवं संस्कृति की समझ विकसित करना है। सभी को सीबीएसई की वार्षिक पाठ्यक्रम संबंधी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा जोशी ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वैल्यू एज एजुकेशन पाठ्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक नई जागरूकता व क्रांति लेकर आएगा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।