श्री राम सेंटेनियल स्कूल में इंग्लिश एलोक्यूशन कॉम्पटीशन आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, आगरा। अप्सा के तत्वाधान में आज 13 अक्टूबर को श्री राम सेंटेनियल स्कूल में इंग्लिश एलोक्यूशन कॉम्पटीशन आयोजित किया गया, जिसमेंअप्सा से जुड़े सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अप्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील चंद गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, कर्नल अपूर्व त्यागी की उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डॉ.ऽसुबोध कुमार गुप्ता, डीपीऽ आरती अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर मनोहारी काव्य पाठन के तहत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं गईं। हरेक प्रस्तुति श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर रही थी। 

 रीना गुप्ता और सुश्री योगिता शर्मा प्रतियोगिता की निर्णायक रही। उन्होंने कनिष्ठ वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा को प्रथम, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल व सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर को संयुक्त रूप से द्वितीय और सेंट पीटर्स कॉलेज को तृतीय पुरस्कार के चयनित किया। इसके साथ ही उन्होंने सांत्वना पुरस्कार के लिए आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर, सेंट फ्रांसिस स्कूल वजीर पुरा और सन फ्लावर स्कूल चयनित किया। 

निर्णायक मंडल के अनुसार वरिष्ठ वर्ग में सेंट पीटर्स कॉलेज प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीर पुरा द्वितीय और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम, सीएफ एंड्रयूज हाथरस रोड और सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनीशा और मोनिका ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय प्राचार्य आरती अवस्थी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अंजुमन भांबरी और निकिता गोयल की भूमिका सराहनीय रही।

Comments