कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। कोतवाली मंड़ी क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी दर्शन लाल से बंगाल का कारीगर अख्तर 50 लाख रूपए कीमत के आभूषण बनाने के लिए सोना लेकर गया था। लेकिन वह आभूषण लेकर फरार हो गया है। सर्राफा कारोबारी दर्शन लाल ने मंड़ी कोतवाली में तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह कारीगर बाजार में किराए की दुकान पर आभूषण बनाने का काम करता है। 

पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कारीगर की तलाश में लगी है। इससे पूर्व भी एक अन्य बंगाली कारीगर एक माह पहले सर्राफ संजय कुमार के डेढ़ करोड़ रूपए के आभूषण लेकर फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उसका भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। सहारनपुर नगर में बंगाल के करीब 100 कारीगर आभूषण बनाने का काम करते हैं। अपराध करने का जो उनका तरीका सामने आया है वह यह है कि वह सस्ते दाम में काम करके सर्राफा कारोबारियों का भरोसा जीतते हैं और जैसे ही उनके पास लाखों और करोड़ों का सोना आता है तो वे मौका पाते ही फरार हो जाते हैं। 

इस मामले में जो सबसे बड़ी खामी उजागर हुई है वह यह है कि कारीगरों का कोई भी रिकार्ड, स्थाई पता या पहचान आदि ना ही पुलिस के पास और ना ही व्यापारियों के पास है, इससे कारीगरों के द्वारा सर्राफा व्यापारियों को चूना लगाकर पुलिस की आंख धूल झोंककर फरार होना आम है। सर्राफ दर्शनलाल के मुताबिक बंगाल का यह कारीगर अख्तर पिछले दो साल से यहां बाजार में काम कर रहा था। उसने उसे एक अन्य कारीगर की गारंटी पर जेवरात बनाने के लिए करीब 50 लाख का सोना दिया था। कुछ अन्य कारीगरों ने भी उसे सोना दिया हुआ था।

Comments