पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र 20 दिसम्बर तक जमा करायें

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने विभिन्न बैंको से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि वह अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र 20 दिसम्बर 2023 तक, जिस बैंक से वह पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उस बैंक के शाखा प्रबन्धक के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर दो प्रतियों में जमा करा दें। उन्होंने बताया कि शाखा प्रबन्धक पेंशनरों से प्राप्त जीवित प्रमाण पत्र की एक प्रति कोषागार को उपलब्ध करायेंगे तथा एक प्रति अपने पास अभिलेख हेतु सुरक्षित रखेंगे।

उन्होंने पेंशनरो हेतु बैंको को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था करने हेतु भी आदेशित किया है। उन्होंने बताया कि पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑन लाईन  www.jeevanpramaan.gov.in पर भी दे सकते है। उन्होंने बताया कि पेंशनर को ऑन लाईन जमा कराये गये जीवित प्रमाण पत्र की प्रति कोषागार में देने की आवयश्कता नही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशनर अपनी सुविधानुसार अपना जीवित रहने का प्रमाण पत्र सीधे कोषागार कार्यालय में भी जमा करा सकते हैं।

Comments