समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल ने गौशाला में चार गौधन भेंट किए

मदन सिंघल, सिलचर। समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन दो गायों के साथ दो बछड़े भेंट करके गौशाला प्रबंधन की एक गाय दान की मूहिम को आगे बढाने में प्रेरणादायी सहयोग किया है। श्री गौशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश सुराना ने श्री अग्रवाल को साधुवाद देते हुए कहा कि कुछ समय श्री गौशाला को प्रदान करें, ताकि हमें काम करने में अतिरिक्त उर्जा एवं प्रोत्साहन मिल सकें। 

बता दें कि समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल जो विभिन्न संगठनों विभिन्न पदों पर है। जहाँ वो स्वयं दान करते हैं, वहीं अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट के अंतर्गत राणी सती मंदिर में दादी की रसोई के भी संयोजक होने के साथ साथ नियत समय पुर्व एक आयोजक को तैयार करते हैं। नृसिंह अखाड़ा में विभिन्न मंदिरों के निर्माण के अलावा माँ नारायणी मंदिर के लिए अन्य न्यासियों के साथ मिलकर नियत अवधी में आलीशान मंदिर तैयार करवाने में अहमं भूमिका निभाई है। जब गायों को लंपी नामक बिमारी हुई थी, तब उन्होंने टीम बनाकर शिलचर शहर सहित गांवों में जाकर निशुल्क दवा वितरित की थी। 
Comments