मेपल्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीखे राष्ट्रीय स्वयं सेवक की शिक्षा के सूत्र

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी प्रांगण के सभागार में आज विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संघ प्रचारक प्रवीर कुमार जी ने कहा कि हमें अपने देश के हित में कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 चित्रा जोशी, प्रबन्धन समिति के सदस्य अजय मित्तल ने अतिथियों संग माँ सरस्वती के समस्त दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात आरएसएस की प्रार्थना देश हमें देता है सब कुछ का सस्वर वाचन किया गया। 

इस अवसर पर संघ प्रचारक ने विद्यार्थियों से कहा कि आज के युवा विद्यार्थियों को चाहिए कि वह रील मॉडल से निकलकर रियल मॉडल को अपने जीवन का आदर्श बनाये और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढें। हम अपने घरों में महापुरूषों एवं वीरांगनाओं की तस्वीर लगाएँ जिससे उनके दर्शन मात्र से ही हमारी प्रवृति में सकारात्मक सुधार होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि अपने गुरूजनों, माता-पिता और बडों का सम्मान करें। अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए जल को बचाये, प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करे और हमारी प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लें। प्रतिदिन अपने घरो में हवन करें तथा वातावरण को शुद्ध बनाये। छोटे-छोटे प्रयत्न करने से ही हम जीवन में आगे बढना सीखते है। 

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रबन्धक अजय कुमार मित्तल ने भी आर.एस.एस. की प्रार्थना को विद्यालय प्रार्थना सभा का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और जीवन में आगे बढने के लिए अपने देश के सम्मान के लिए कार्य करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मेपल्स एकेडमी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments