राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 08 सितम्बर

शि.वा.ब्यूरो,  सहारनपुर। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा सहारनपुर मण्डल के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2023-24 के तृतीय चरण में प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के उपरान्त रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी सम्बन्धित संस्थान में 08 सितम्बर 2023 तक सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश की जानकारी के लिए www.scvtup.in पर देख सकते है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post