छह माह से वेतन नहीं मिलने पर कोलेजियट स्कूल में शिक्षकों की हङताल

मदन सिंघल, सिलचर। वेतन को लेकर शिक्षकों के विरोध के कारण सिलचर कॉलेजिएट स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा अनिश्चित काल के लिए स्थगित करनी पड़ी।  करीब छह माह से वेतन नहीं मिलने पर कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक गुरुवार से हड़ताल पर चले गये। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, उनके अभिभावक बेहद परेशान हैं सिलचर कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी संघ ने शिकायत की है कि इस प्रतिष्ठित स्कूल के 11 शिक्षकों को पिछले मार्च से और बाकी को चार महीने से वेतन नहीं मिला है।  उन्होंने कहा कि वे गुरुवार से हड़ताल पर जा रहे हैंएसोसिएशन की ओर से कछार के स्कूल इंस्पेक्टर और अन्य विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित कर दिया है उन्होंने बताया कि गुहाटी हाई कोर्ट के आदेश पर कछार के स्कूल इंस्पेक्टर को सब कुछ देखने की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षकों ने यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे काम से छुट्टी रखेंगे

स्कूल की प्रिंसिपल शाश्वती रॉय ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी और स्कूल इंस्पेक्टर को दे दी है। चूँकि सारी शक्तियाँ स्कूल निरीक्षक को दी गई हैं, इसलिए उसे कुछ नहीं करना है। विद्यालय निरीक्षक द्वारा एएचएम त्रिवर्णा दास को विद्यालय की प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गयी है। वह भी इस बारे में कुछ खास कहने को तैयार नहीं हैं।

Comments