तकनीकी संवर्ग के छात्रों ने प्रदेशव्यापी अभियान के लिए बनाई रणनीति,

ई. राम बहादुर पटेल, प्रयागराज। आईटीआई, पालीटेक्निक आदि तकनीकी संवर्ग के छात्रों ने वर्चुअल मीटिंग में प्रदेशव्यापी मुहिम चलाने का ऐलान किया है। छात्रों का दावा है कि तकनीकी संवर्ग में प्रदेश में एक लाख से पद रिक्त हैं। अकेले बिजली महकमे में ही 35 हजार के करीब पद रिक्त हैं, लेकिन इन रिक्त पदों को भरने के चुनावीं वायदे को पूरा करने की जगह आउटसोर्सिंग व संविदा के तहत काम कराया जा रहा है। हालत यह है कि आईटीआई अनुदेशक 2015, 2016 की भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। यूपीपीसीएल में 2019 में 4102 पदों के विज्ञापन को रद्द कर दिया गया और वर्ष 2022 की यूपीपीसीएल में लंबित टीजी-2 की परीक्षा के आयोजन का अता-पता नहीं है

पॉलिटेक्निक अनुदेशक वर्ष 2016 एवं जूनियर इंजीनियर की 2018 की लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा कराने, यूपीपीसीएल में  टीजी-2, आईटीआई अनुदेशक, पॉलिटेक्निक अनुदेशक, ट्यूबेल ऑपरेटर, रेडियो ऑपरेटर, टेक्नीशियन, अवर अभियंता, माध्यमिक अशासकीय विद्यालयों में कंप्यूटर पदों का सृजन एवं अन्य विभागों में रिक्त तकनीकी पदों पर शीघ्र विज्ञापन जारी करने का मुद्दा प्रदेशव्यापी रोजगार अधिकार अभियान में उठाने का निर्णय लिया गया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित करने का भी निर्णय लिया गया। मीटिंग में संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य व युवा मंच के पदाधिकारी ई. राम बहादुर पटेल, फैजाबाद से प्रशांत प्रधान, युवा नेता संदीप निराला, वेद प्रकाश तिवारी, नीरज, अनिल विशाल, मनोज पटेल, मि.तेजपाल, धीरज, अरविंद त्रिपाठी, अजय यादव, अशोक, गोविंद सरोज आदि ने विचार विमर्श में हिस्सा लिया। मीटिंग में संयुक्त युवा मोर्चा केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान भी मौजूद रहे। 
Comments