बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर व चिकित्सकों के अपनी अलमारी में दवाईयों को रखने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 30 सितंबर को संपन्न होने वाले वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला में शाहपुर अध्यक्ष व भारत मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर प्रवीण बालियान के यहां एवं नरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में सुरेश मेडिकल स्टोर के प्रतिष्ठान पर सभी दवा व्यापारियों को वार्षिक सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया। 

इस अवसर पर स्थानीय दवा व्यापारियों ने यह भी मांग उठाई की क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चलने वाले मेडिकल स्टोर पर एवं अलमारी रखकर दवा देने वाले डॉक्टर के यहां छापेमारी अभियान तेजी से चलकर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान चेयरमैन प्रमोद मित्तल, डॉ.आर के गुप्ता, संजय गुप्ता, बागेश अग्रवाल, सचिन त्यागी, दिव्य प्रताप सोलंकी, सतीश तायल, सुधीर यादव आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post