पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से ओ‘ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 20 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु ओ-लेवल एंव सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण की पात्रता की शर्तें निहित की गयी है

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत रु0 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ओ-लेवल-सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है और प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो और आवेदक को जनपद मुजफ्फरनगर का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि ओ‘ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के माध्यम से निदेशालय द्वारा जनपद के लिए चयनित संस्था एनआईजीटी, प्रकाश चौक का चयन करते हुए ऑनलाईन आवेदन 20 सितम्बर 2023 तक कर सकते है। उन्होंने कहा कि अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड कॉपी को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 20 सितम्बर की सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओें के विस्तृत दिशा-निर्देश व समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post