एसडी ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण और राधा की पोशाक पहनकर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कृष्ण, रुक्मणी व सुदामा नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें सुदामा अपनी धर्म पत्नी सुशीला के कहने पर अपने परम मित्र श्रीकृष्ण से मिलने मथुरा से द्वारका में जाते हैं वह उनके लिए भेंट स्वरूप कुछ चावल ले जाते हैं। वह द्वारका पहुंचकर कृष्ण से मिलकर सुदामा बहुत अधिक प्रसन्न होते हैं। सुदामा श्रीकृष्ण को भेंट स्वरूप चावल देते हैं, जिसे श्रीकृष्ण खाते ही सुदामा के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 

स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने शिक्षक दिवस के बारे में  बताया कि-

‘’ गुरु बिन भवनिधि तरहि ना कोई, चाहे बिरंचि शंकर सम होई ,

जिसका अर्थ है कि – शिवजी जैसा प्रलय करने का सामर्थ्य हो और ब्रह्मा जी जैसा सृष्टी बनाने का समर्थ्य हो मगर ब्रह्म ज्ञानी गुरु की कृपा के बिना आदमी संसार सागर से नही तर सकता इसी के साथ श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित भी  कुछ बातें बताई।

कार्यक्रम में प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर), सुमित गुप्ता, रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, रेखा, दीपावली, शुभम, अखिलेश, गुलनाज, कंचन, साक्षी, कोमल, श्वेता, टीना, पूजा, नेहा शर्मा, सुभाष पवार, तुषार आदि का सहयोग रहा ।

Comments