सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 18 सितम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 18 सितम्बर 2023 को अपरान्ह 03ः00 बजे सर्किट हाउस में आहूत की गयी है। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव देवमणि भारतीय ने बताया कि बैठक में मोटर गाडी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त परमिट हस्तांतरण निजी बस परमिट के प्राप्त नवीनीकरण एवं पृष्ठांकन एवं निजी तथा उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के नये परमिट के प्रार्थना पत्रों, धारा 86 के अन्तर्गत स्थानीय, अन्य जनपद, अन्य राज्यों से प्राप्त चालानों आदि के प्रकरणों के निसतारण हेतु प्राधिकरण की बैठक में विचार किया जाएगा। 

देवमणि भारतीय ने वाहन स्वामियों का आवाहन करते हुए कहा कि संबंधित मामलों में समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अथवा अपने अधिकृत अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। 

Comments