केक काटकर मनाया किसान सेना अराजनैतिक का पांचवा स्थापना दिवस

शि.वा.ब्यूरो, नागल। किसान सेना अराजनैतिक का पांचवा स्थापना दिवस नागल कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने कहा कि संगठन एक परिवार है और परिवार की ताकत तभी तक होती है जब तक उसमें एकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान एक-दूसरे के साथ खड़े हो तथा किसानों व मजदूरो के हक की लड़ाई के लिए मिलकर आवाज उठाते रहे। 

इस दौरान बोबी त्यागी, कल्लू त्यागी, एडवोकेट शिवकुमार, अर्जुन त्यागी, शिवम त्यागी, विकास कुमार, विकास शर्मा, कन्हैया शर्मा, दुष्यन्त कुमार, गौरव कुमार, वकील राणा, जमशेद मलिक, अंकुर गुर्जर जैनपुर, अकरम, संदीप कुमार, अमित त्यागी, अय्यूब, जावेद चौधरी, अनीस मलिक, अमरीश त्यागी, पुष्पेंद्र गुर्जर, गुलशेर त्यागी, अजय प्रधान, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post