अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती के सम्बध में बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर पूर्व की भाति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती समारोह पर सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयो, विद्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये।

नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी कार्यालयो विद्यालयो ओर दूसरी संस्थाओ के किसी बडे कक्ष या हॉल मे किसी वरिष्ठ अधिकारी प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी के एक बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाये ओर उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष ओर उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यो पर प्रकाश डाला जाये। उन्होंने कहा कि गाँधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गाँवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये। इस दिशा में शासन की पारदर्शिता नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जनसाधारण को अवगत कराया जाये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन-मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाये। उन्हें यह भी समझाया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंथ-निरपेक्ष की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्ररेणा दी जाये कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भाव से होता है, घृणा से नहीं, मेल-जोल से होता है, बैर-भाव से नहीं, एक-दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है, अनादर से नहीं।
उन्होने डीआईओएस व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तहसील व ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक मे जिला क्रीडाधिकारी को भी कार्यक्रम हेतु निर्देश दिये गये।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जनपद मे स्थापित महापुरूषो की प्रतिमाओ की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिका एंव नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाये एवं साफ-सफाई के साथ-साथ कली-चूना आदि भी कराया जाये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी जानसठ, नगर पालिका के ईओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments