विद्या भारती प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में भगत मूलखराज मां वैष्णो देवी सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल सैकेन्ड

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नोएडा में आयोजित हुई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विद्या भारती प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में देवबंद के रेलवे रोड स्थित भगत मूलखराज मां वैष्णो देवी सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 

विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर कांता त्यागी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटियों को इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करते हुए विद्यालय के नाम को आगे बढाना हैं। प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देते हुए कहा कि इस प्रकार की सफलता से विद्यालय देवबंद ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाते हुए आगे बढ़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को इसी प्रकार मेहनत करते हुए विद्यालय हित में कार्य करने की आवश्यकता है। विद्यालय की दो अध्यापिकाओं नीना राणा और वीना राणा ने इन सभी बच्चों की तैयारी कराई और पहले विभाग स्तर पर मुजफ्फरनगर और अब प्रांतीय स्तर पर नोएडा में इन छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर सुनीता, निर्जेश, सरिता, भारती, सुशील, अवनी आदि उपस्थित रही।

Comments