नहीं मिला गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

शि.वा.ब्यूरो, चिलकाना। क्षेत्र के गांव नथमलपुर के जंगल में लगातार तीसरे दिन गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण इकट्ठा होकर लाठियां लेकर गुलदार की तलाश में खेतों में पहुंच गए, लेकिन उन्हें गुलदार नहीं मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने भी खेतों में जाकर स्थिति की जानकारी ली। 

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के वनरक्षक महेंद्र सिंह सैनी टीम के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ गुलदार की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों को पग चिह्न मिले हैं। ग्राम प्रधान ने वन रक्षक से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि लोगों में डर का माहौल है। लोग खेतों में जाने से भी डर रहे हैं। समूह बनाकर ही खेतों की तरफ जा रहे हैं।



वनरक्षक महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया खेतों में दिखाई देने वाला जानवर फिशिंग कैट प्रतीत हो रहा है। यह नदी के आस पास पाया जाता है तथा पानी के अंदर घुस कर जलीय जीवों को मारकर खाता है, इससे मनुष्यों को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने अपने अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है।

Comments