मेडिकल कॉलेज नैत्र विभाग एवं सक्षम ने मनिष कुंभट को सम्मानित किया

मदन सिंघल, सिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा व नेत्रदान संयोजक मनीष कुंभट को सिलचर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग एवं सक्षम संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेत्र दान पर 2022-23 में दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ये सम्मान सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज और नेत्रदानियो के परिवार के लिए है, जिन्होंने इस नेक कार्य करने में मारवाड़ी युवा मंच सिलचर का सहयोग किया।    

मनीष कुंभट ने नेत्रदान के इस नेक कार्य के लिए समाज मैं जागरूकता फैलाई और इस नेक कार्य को करवाने में पूरा सहयोग किया। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ने सिलचर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल जितने भी नेत्र दान हुवे है, उसमे से 50% से ज्यादा नेत्रदान करवाने मैं  योगदान दिया है। इसके लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज के नेत्रदान  विभाग से भरपूर सहयोग मिला। मनिष कुंभट ने कहा कि हमे आगे भी इस  मानव सेवा के लिए जागरूक रहना चाहिए, ताकि हम किसी को आंखों की रोशनी देने मैं सहयोगी बन सके। 

आज इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के अध्यक्ष ललित बोथरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं नेत्रदान संयोजक मनीष कुंभट, उपाध्यक्ष मनोज सोनावत, सचिव अजय सरावगी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक मरोटी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बता दें कि युवा मनिष कुंभट ने कोविद संक्रमण काल में प्लाज्मा ओक्सिजन सिलेंडर देने के लिए भी कठिन सेवा प्रदान की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post