एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एमबीए, बीटेक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के लिए एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज के आयोजन का शुभारंभ कालेज के सचिव अनुभव कुमार ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज में एक्सटेम्पोर, डमशराड, सुडुको एवं कप कौशल चैलेन्ज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज में छात्रों ने बडे ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर संस्था के अनुभव कुमार ने महाविद्यालय के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये स्वास्थय की महत्ता पर बल देते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा हमें स्वस्थ रहने के लिये पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज से छात्र अपने शौक पूरे करने के साथ-साथ अपने कई स्किल्स भी विकसित करते है जो आगे चलकर अपना कैरियर चुनने में मदद करते है। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज ऐसी एक्टिविटिज है जो छात्र अपनी क्लास से बहार सीखते रहते है। उन्होने  बताया कि अगर छात्र द्वारा समय-समय पर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज मे भाग लिया जा रहा है तो छात्र में आत्मविश्वास बढता जाता है। उनको यह पता चलता है कि पढ़ाई के साथ-साथ वह दूसरे कामों को भी अच्छे से कर सकते है। अनुभव कुमार ने बताया कि छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज का सबसे ज्यादा फायदा यह मिलता है कि पढ़ाई के दौरान छात्र को मानसिक तनाव कम होता है। उन्होंने कहा कि खेलना, कूदना, स्विमिंग, डांसिंग, म्युजिक सुनना जैसी एक्टिविटीज छात्रों के तनाव को कम करने में मदद करती हैं।

इस अवसर पर एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में ईशा अरोरा, आदित्य एवं प्रिया गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डमशराड में मुस्कान ठाकुर एवं टीम प्रथम रहे, सुडुको में आस्था त्यागी, नितिन कुमार एवं आयुष सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कप कैशल चैलेन्ज प्रतियोगिता में उजेर खान एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन इं0 मनीष कुमार, इं0 रिचा तिवारी, रूपा अरोडा एवं राशि चैहान ने किया। कार्यक्रम में पारूल गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुनीत गोयल, विकुल त्यागी, गिरधारी लाल, शुभम कश्यप, मुरसलीन रहमान आदि ने योगदान दिया।    


Comments