डाइट प्राचार्य ने की दारुल उलूम के मोहतमिम और नायब मोहतमिम से मुलाकात

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। डाइट पटनी सहारनपुर के प्राचार्य शफ़ीक़ मोहम्मद सिद्दीक़ी ने  इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम बनारसी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ मद्रासी से दफ्तर अहतमाम में भेंट की।

प्राचार्य ने दारुल उलूम की लाइब्रेरी, दारुल हदीस, शेख़ उल हिन्द लाइब्रेरी, मस्जिद रशीद, कम्प्यूटर व इंटरनेट और कक्षा-कक्षों में चल रही शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। प्राचार्य को अध्यापक समाज की ओर से शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर कमाल, नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी और सय्यद वजाहत शाह उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post