याबा टेबलेट के साथ चार लोग गिरफ्तार

मदन सिंघल, सिलचर। विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए कहा गया कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध नशीले पदार्थ लेकर गोल्ड दिघी मॉल के पास होटल जेएमडी के कमरों में ठहरे हुए हैं।  तदनुसार 147 बटालियन के  होटल जेएमडी पर मारा गया। तलाशी के दौरान 4 नग, बरामद पैकेटों में 40000  याबा टैबलेट्स बरामद की गयी। मौके से 2 पुरुष और 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया

गवाहों की उपस्थिति में सभी सामान जब्त कर लिया गया है। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की जा रही है। कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यथाशीघ्र अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है, जो इस मामले से जुड़े हुए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post