लायंस क्लब ऑफ विशाल का 47वां स्थापना समारोह 23 सितम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। होटल ताज कंवेंशन में 23 सितंबर की रात्रि 9.30 बजे लायंस क्लब ऑफ विशाल के 47वें स्थापना समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एमजेएफ लायन पी.के. जैन मुख्य वक्ता, एमजेएफ लायन स्वाति माथुर स्थापना अफसर व पीएमजेएफ लायन डॉ. सुशील गुप्ता कार्यकारिणी निदेशक के रूप में उपस्थित होंगे।

लायन डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन जितेंद्र कुमार सिंह चैहान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बता दें कि समाजसेवा का दूसरा नाम है लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल। इस क्लब ने प्रत्येक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर अपनी एक अलग एवं अमिट पहचान बनाई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post