वीर एकलव्य ने नि:शुल्क मेडीकल कैंप लगाया

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। फतेहाबाद की ग्राम पंचायत पारोली सिकरवार में वीर एकलव्य सेवा संस्था रजि० NGO, आगरा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (मेडिकल कैंप) लगाया गया, जिसमें पारौली सिकरवार के अलावा हिमायुपुर ईधौंन, ककरीली आदि गांवों के ग्रामीणों ने कैंप का लाभ लिया। मेडीकल मेडीकल कैंप का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के मेडिकल ऑफिसर डॉ०प्रमोद कुशवाह, डॉ०उदय प्रताप सिंह, डॉ० रुची गुप्ता तथा वीर एकलव्य सेवा संस्था के सभी पदाधिकारियों ने फीता काट कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।संस्था ने उपस्थिति सभी महानुभावों को फूल मालाओं एवम् सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

संस्था के कोषाध्यक्ष रामकुमार निषाद ने बताया कि वीर एकलव्य सेवा संस्था में मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण,जागरूकता अभियान पर कार्य कर रही है। संस्था इस कार्यक्रम से पहले अनेकों लोगों को राहत पहुंचा चुकी हैं और आगे भी पहुंचाती रहेगी। चिकित्सा कैंप में संस्था के सभी प्रबुद्ध पदाधिकारियों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया। 

इस मौके पर संस्था के पधाधिकारी एवम् संस्था के अध्यक्ष विकाश वर्मा, सचिव एड०अवधेश कुमार निषाद मझवार , सहसचिव हिम्मत सिंह, भूरी सिंह जी, कृष्ण कुमार,महेश निषाद, सुनील कुमार, कमल सिंह, लाला राम, पीतम सिंह निषाद, देवीकनंद, गजेंद्र सिंह, आशुतोष निषाद, अजीत सिंह,माखन मल्लाह, ग्राम प्रधान छदामी लाल, जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा, मुकेश कुमार निषाद आदि लोग मौजूद रहें।

Comments