सात करोड़ की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मदन सिंघल, सिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस के दस्ते ने राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी केंद्र घुंघुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाइपास में एक बुलेरो नंबर mn01g 8414 को रुकवा कर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि अंतोगत्वा बुलेरो की चैसीस के पास चैंबर से 104 साबुनदानी से डेढ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई जिसकी कीमत सात करोड़ आंकी गई है लेकिन बाजार में बहुत अधिक है। 

उन्होंने बताया कि मणिपुर चुङा चांदपुर के मामंग होकिपं 36, होनबोई होकिप 39, गोगोउ पेटे 30 तथा कांगपोपकी मणिपुर के होबेम होकिप 30 को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मणिपुर चुङा चांदपुर से मिजोरम चंपाई होकर जंगल के रास्ते लाया गया, जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के साथ लगातार नशीले पदार्थ पकङने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नुमल महता को राष्ट्रपति मेडल मिलने पर शुभकामनाएं दी गयी। 
Comments