अवैध खनन प्रशासन के लिए बना चुनौती

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के नकुड़ क्षेत्र में यमुना नदी से अवैध खनन रेत आदि निकालने और ट्रैक्टर ट्रालियों आदि के जरिए परिवहन करने को लेकर गांव टाबर के राजपूत बिरादरी के दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें लाठी-डंडे, धारदार हथियार, बलकटी, तलवार, दुरमुट का खुलकर इस्तेमाल हुआ और इस संघर्ष में छह लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि गांव टाबर निवासी मोहित पुत्र ओमवीर सिंह ने नकुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जगदीश और उसके भाई चमन सिंह पुत्रगण विशंभर सिंह, जयवीर पुत्र करम सिंह एवं कपिल पुत्र जगदीश सिंह ने मोहित और उसके भाई बिजेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे घायल हो गए थे। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने आज इस मामले में हमलावर पक्ष के जगदीश, उसके भाई चमन सिंह, चमन सिंह के पुत्र निखिल और जयवीर सिंह पुत्र करम सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से हमले में इस्तेमाल बलकटी, तलवार, दुरमुट बरामद किया हैं। पुलिस फरार अभियुक्त  कपिल सिंह पुत्र जगदीश सिंह की तलाश कर रही है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया है। एसपी देहता सागर जैन बताया कि अभियुक्तगण पहले भी जेल जा चुके हैं। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के जगदीश सिंह और उसके भाई चमन सिंह ने आरोप लगाया कि इस संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन पुलिस ने दूसरे ही पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है। इस बारे में पूछने पर एसपी देहात का कहना था कि घटना की सूचना पर एसएसपी गांव  गए थे और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि जगदीश सिंह और उनके भाई पर हुए हमला झूठा था। इन लोगों के बीच पूर्व में भी अवैध खनन को ढोने को लेकर झगड़ा हो चुका है।

बता दें कि जिले में पिछली सरकारों के दौरान अवैध खनन के मामले में एक लाख के इनामी फरार खनन माफिया पूर्व एमएलसी इकबाल बाल्ला का एकछत्र राज था। जिसे योगी सरकार में पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। लेकिन त्रासदी यह है कि इस सरकार ने ना जाने कौन-कौन और कहां से अवैध खनन में लोग आ गए हैं। और पुलिस-प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं।

अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने भी कड़े आदेश-निर्देश दिए है, जिसे लेकर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध खननअवैध परिवहन और गैर कानूनी तरीके से स्टोन क्रशर वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस श्रृंखला में नकुड़ के तहसीलदार राधेश्याम ने सरसावा क्षेत्र में शाहजहांपुर पुलिस चौकी के तहत गांव कुतुबपुर में यमुना कनारे अवैध खनन होने की शिकायत पर छापा मारा और अवैध खनन लदे वाहनों को पकड़ा तो गांव हुसैनपुर के पास माफियाओं और उनके गुर्गों ने तहसीलदार को घेर लिया और उनकी गाड़ी को तोड़फोड़ दिया और पुलिस से ट्रैक्टर ट्राली छीनकर भाग गए। यह घटना बीते 10 अगस्त 23 की है।

सरसावा पुलिस ने आज इस मामले में सद्दाम पुत्र इरफानकेसर पुत्र कामिल निवासीगण गांव हुसैनपुर और सब्बीर पुत्र सादिक निवासी गांव खागौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। दूसरी ओर अवैध खनन प्रभावित बेहट के एसडीएम  दीपक कुमार की मांग पर जिला प्रशासन ने  पीएसी उपलब्ध कराई है। अब प्रशासनिक अधिकारी पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में खनन से लदे अवैध वाहनों की जांच करेंगे। बिहारीगढ़, छुटमलपुर, कल्सिया, बेहट, गंदेवार्ड, रायपुर-मिर्जापुर स्थानों पर पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

Comments