शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। खेल निदेशालय एवं उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ एवं अवैतनिक सचिव, उ0प्र0 एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 23 अगस्त तक बरेली में किया जा रहा है।
उपक्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन-ट्रायल 13 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल में कराया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर (बालिका) फुटबाल प्रतियोगिता हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी 2010 से 31 दिसम्बर 2011 के मध्य होना चाहिए।