सावधान! मांसाहारी व मदिरा का सेवन करने वाले नहीं कर सकेंगे श्री सत्य बालाजी सर्वसंकट मोचन सरकार के मंदिर में प्रवेश

शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। धार्मिक स्थलों की शुद्धता और उनकी पवित्रता को बनाये रखने के लिए श्री सत्य बालाजी सर्वसंकट मोचन सरकार, धर्मनगर चैकडी के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने खान-पान के नियम कड़े करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने मन्दिर में दान देने वालों पर भी यही नियम लागू करते हुए कहा है कि श्री सत्य बालाजी सर्वसंकट मोचन सरकार, धर्मनगर चैकडी में केवल वही श्रद्धालु प्रवेश करे, जिन्होंने कम से कम 41 दिनों से किसी तरह का मांसाहार व मदिरा आदि का सेवन नहीं किया हो। उन्होंने कहा है कि मन्दिर में दान देने से पूर्व भी श्रद्धालुओं को यह ध्यान रखना होगा कि दान देने से 41 दिन पूर्व तक उन्होंने मांसाहार व मदिरा का सेवन तो नहीं किया है। 

श्री सत्य बालाजी सर्वसंकट मोचन सरकार, धर्मनगर चैकडी के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने बताया कि भगवान् श्री कृष्ण ने कौरवों के अन्न की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए भोजन ग्रहण करने से इंकार कर दिया था। उस समय उन्होंने कहा कि जैसा खाओगे अन्न, वैसा ही हो जायेगा मन। खान-पान के महत्व को समझाते हुए प्रेमजी महाराज ने उसकी पवित्रता बनाये रखने का संदेश देने के लिए मांसाहार व मदिरापान करने वालों पर मन्दिर मे ंप्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास न केवल मन्दिरों की पवित्रता को बनाये रखना है, बल्कि लोगों में खान-पान के प्रति जागरूक करना भी है, क्योंकि कई शोधों द्वारा यह सिद्ध हो चुका है कि हमारे मन-मस्तिष्क व आचार-विचार पर न केवल खान-पान, बल्कि अन्न प्राप्त करने साधनों का (परिश्रम और इमानदारी से कमाया गया है या भ्रष्टाचार और बेइमानी से प्राप्त गया है।) भी गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज लोगों को अन्य कई बातों सहित अन्न और खान-पान की शुद्धता के बारे में भी जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है।

Comments