मिनाक्षी स्वरूप ने किया एसडी स्पोर्ट्स एकेडमी की क्रिकेट प्रेक्टिस पिच का उदघाटन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिले की प्रथम एसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में बतौर मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप की पत्नी मिनाक्षी स्वरूप ने क्रिकेट प्रेक्टिस पिच का उदघाटन किया। 

एसडी स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष अनुभव कुमार ने बताया कि यह जिले की प्रथम स्र्पोटस एकेडमी है, जहां तीरंदाजी, टेनिस, करांटे, स्केटिंग, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल तथा योगा की कोचिंग सर्वश्रेष्ठ कोच द्वारा दी जा रही है। उन्होने कहा कि खेल के आयोजन और खिलाडियों के लिए वह हमेशा तन-मन से खडे रहेंगे और खिलाडियों की हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का भी महत्व है, हमें शिक्षा के साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसी भी खेल में अनुशासन बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने सीनियर एवं कोच की बातों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्य को तय कर सफल बने। उन्होने कहा कि एकेडमी में दो-दो टर्फ क्रिकेट पिच का होना साबित करता है कि खिलाडियों के सघन प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ सुविधा यहां उपलब्ध है, जिससे कि खिलाडी राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले एवं स्र्पोटस एकेडमी का नाम रोशन कर सके।

इस मोके पर क्रिकेट टीम के खिलाडी चिराग, अनन्त, वैदान्त, अंश, शिवांश, देवांश, युवराज आदि ने मुख्य अतिथि मिनाक्षी स्वरूप के साथ अपने अनुभव को साक्षा किया।  

Comments