शि.वा.ब्यूरो, नानौता। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में रामपुर मनिहारान स्थित बिल क्लिंटन स्कूल की छात्रा नानौता निवासी नंदिनी बंसल ने 95% अंक हांसिल कर स्कूल टॉप किया है। पत्रकार अजय बंसल की पुत्री नंदिनी बंसल रामपुर मनिहारान स्थित बिल क्लिंटन स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें नंदिनी बंसल स्कूल में सर्वाधिक अंक 95% प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही। नंदिनी को उनकी सफलता पर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। परिजनो ने नंदिनी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
सीबीएसई रिजल्ट: नंदिनी बंसल ने 95% अंक हांसिल कर स्कूल टॉप किया