कॉमर्स की छात्रा दिग्वी माहेश्वरी ने 12वीं कक्षा में अर्जित किए 94.50 प्रतिशत अंक

मदन सिंघल, सिलचर। महर्षि विद्या मंदिर में 12वीं कॉमर्स की छात्रा कु. दिग्वी माहेश्वरी पुत्री समाजसेवी पवन प्रीती झंवर ने 94.50 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इन्होंने इंग्लिश में 95, इकोनॉमिक्स में 88, बिज़नेस स्टडीज में 94, एकाउंटेंसी में 95, एप्लाइड मैथ्स में 93 तथा शारिरिक शिक्षा में 100 अंक अर्जित किए हैं। दिग्वी ने  बताया कि उसने दसवीं कक्षा में भी 95.5 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post