एसडी ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में रक्तदान शिविर आयोजित

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एसडी काॅलेज फ काॅमर्स, एसडी काॅलेज फ मैनेजमेंट स्टडीज, इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, एसडी मेडिकल इन्सटीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ रेडक्रास सोसाइटी के जनपद प्रभारी डा0 राजीव, एसडी मैडिकल के ब्लड बैंक प्रभारी डा0 अनिल कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 संदीप मित्तल, डा0 आलोक गुप्ता, डा0 सौरभ जैन, डीन डा0 नवनीत वर्मा, व विभागध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल, डा0 संजीव तायल, डा0 राजीव पाल सिंह, एकता मित्तल द्वारा किया गया।

डा0 राजीव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि हमारे रक्तदान से किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है। डा0 अनिल कुमार ने कहा कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।

डा0 सचिन गोयल ने बताया कि कि रक्तदान महान काम है। शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। डा0 आलोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें और लोगों को जीवन दान दें। रक्तदान करने से लीवर से जुड़ी समस्या में राहत मिलती है, रक्तदान से आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है। ब्लड डोनेशन कैंप में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने रक्तदान किया। कैंप में डा0 विभूति, डा0 दीपक गर्ग, डा0 मानसी अरोरा, पारूल, प्रशान्त गुप्ता, अंकित धामा, कमर रजा, संकेत जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा। 


Comments