भाकियू ने आमकी दीपचंदपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता पर तानाशाही का आरोप लगाया, धरना-प्रदर्शन किया

शि.वा.ब्यूरो, नागल। भाकियू कार्यकर्ताओं ने आमकी दीपचंदपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने बीच बैठाकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसान नेताओं ने बताया कि गांव आमकी दीपचंदपुर निवासी सचिन कुमार का गत सप्ताह ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इसकी सूचना उसने विद्युत विभाग को दी थी। उसी दौरान किसान सचिन के द्वारा गन्ने की रोपाई कर दी गई थी। परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग के द्वारा उसके नलकूप पर ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। आरोप है कि बोई गई पांच बीघे गन्ने की फसल पानी ना आने के कारण नष्ट हो गई। किसानों का कहना था कि इसका जिम्मेदार विभाग विद्युत है। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि नष्ट हुई गन्ने की फसल के पांच हजार रुपए प्रति बीघा दर से पच्चीस हजार रुपए का मुआवजा पीड़ित किसान को दिया जाए और शीघ्र ही उसके नलकूप पर ट्रांसफार्मर रखा जाए। 

ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान मूसा ने कहा कि जब तक पीड़ित किसान की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा। किसान बिजलीघर पर धरना दे रहे थे और जेई को उन्होंने अपने बीच बैठा रखा था। धरना प्रदर्शन में मास्टर नारायण सिंह, अकरम, वाजिद, जगदीश शर्मा, सुलेमान, विकास, डा सचिन, काला उर्फ बिजेंदर, शेखर मनीष,राकेश त्यागी आदि रहे। उधर, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता देवबंद सुधाकर सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द ही पीड़ित किसान के नलकूप पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई जाएगी।

Comments