मदन सिंघल, सिलचर। बराक चाय श्रमिक संगठन के बहुचर्चित चुनाव में आखिर कार आम सहमति से करीमगंज के सांसद कृपा नाथ मल्लाह अध्यक्ष तथा लखीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला को महासचिव चुन लिया गया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजीत सिंह को सर्वसम्मति से बराक चाय श्रमिक संगठन कां कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। बराक चाय श्रमिक संगठन के चुनाव में शिवनारायण राय व राधेश्याम कोयरी को उपाध्यक्ष, सनातन मिश्रा, रवि नुनिया, खिरोद कर्माकर तथा बिपुल कुर्मी को सहायक महासचिव बनाया गया। चालीसवीं आम सभा में सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने तथा विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और आपसी प्रतिद्वविता टाल दी गई।
बता दें कि कछार चाय श्रमिक संगठन का नाम बदल कर बराक चाय श्रमिक संगठन बनाया गया था, ताकि संपूर्ण बराक घाटी के श्रमिक समाज को शामिल किया जा सके। बराक चाय श्रमिक संगठन के अध्यक्ष कृपा नाथ मल्लाह ने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक है, इसलिए इसमें सभी दलों के नेता कार्यकर्ताओं को सिर्फ श्रमिक समाज के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केंद्र एवं राज्य दोनों में है, इसलिए हम आसानी से श्रमिकों को लाभ दिला सकेंगे।
संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने कहा कि अब उन्ही युवाओं को कार्यकारिणी में शामिल किया जायेगा, जो भाग भाग कर चाय बागानों में काम कर सकें। उन्होंने कहा कि संगठन में वरिष्ठ लोगों को ससम्मान शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बराक चाय श्रमिक संगठन की चालीसवीं आम सभा के दूसरे दिन कल खुले मंच का आयोजन किया जायेगा।