एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में पोस्टर एण्ड स्लोगन मेंकिग प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष्य में गृहविज्ञान संकाय व एक्टिविटी क्लब द्वारा पोस्टर एण्ड स्लोगन मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ‘स्वास्थ्य अमृत’ रही। प्रतियोगिता में एमएससी फूड एण्ड न्यूट्रिशन एवं बीएससी गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं ने अपनी कल्पना को कला के माध्यम से केनवस पर रेखांकित किया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डीन डा0 नवनीत वर्मा, एक्टिविटी क्लब से डा0 बुशरा अकिल, डा0 मोनिका रूहेला, मानसी अरोरा, विभागाध्यक्ष नीतू गुप्ता, डा0 सौरभ जैन, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 रवि अग्रवाल  द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्राओं ने अनेक मनमोहक पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमि में डा0 मोनिका रूहेला, श्रीमति एकता मित्तल रहे। प्रतियोगिता का संचालन डा0 अपर्णा शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी, द्वितीय स्थान पर वंशिका त्यागी, तृतीय स्थान अंजली एवं सांत्वना पुरस्कार गुलशन ने प्राप्त किया। गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं ने अनेक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते आयुष्मान दिवस पर अनेक चित्रों का बनाया जिनमें मुख्य रूप से अनाविका शर्मा, वैष्णवी अग्रवाल, वाणी सिंघल, शालू, प्रीति, दीपा, रिया पोषवाल, विशाखा पाल, दीया  पाल, निलाक्षी, नाजिस, निशा, दीपा, वंशिखा त्यागी, आरती निक्की, सल्तनत, इजाशा, शोभा, लवि अदिबा, अंजली, विदुषी, आयुषी पंवार, आंचल रानी, आंचल शर्मा काजल पाल व शाजिया रहबर आदि ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित चित्रों को बनाया।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य देश में एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर स्थापित करना तथा दस करोड परिवार को स्वास्थ्य बीमा कवच से जोडना हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना किसी भी जाति या धर्म-आधारित मतभेद के बावजूद भारत के गरीबों को लाभान्वित करती है। प्रतियोगिता में डा0 अनामिका वर्मा, नीतू शर्मा, अंजू कुमारी, शिवांगी वशिष्ठ, पिंकी, पूजा मलिक, कृष्ण कुमार, अंकित धामा, संकेत जैन, सीमा गुप्ता, आशीष पाल व दीपक गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Comments