खुशहाल परिवार दिवस में दंपति को परिवार नियोजन के प्रति किया जाएगा जागरूक, तीन विशेष समूहों पर रहेगा फोकस
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा, इसमें इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन के साधन मुहैया कराए जाएंगे और उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 21 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। खुशहाल परिवार दिवस पर हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं, नवविवाहित दंपति सहित जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं आदि तीन विशेष समूह वाले लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के दौरान परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधा सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दंपति को परिवार नियोजन पर विचार-विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का उपयोग कर दो बच्चों के बीच के अंतर को बरकरार रखा जा सकता है।

डॉ. दिव्या ने बताया कि महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं की जानकारी होना बेहद जरूरी है। परिवार नियोजन महिला और उसके बच्चे को कुपोषण से बचाता है, इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन को अपनाने के लिए जागरूक व प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन का संदेश पहुंच सके और अधिक से अधिक लाभार्थी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
Comments