शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोध संवाद कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में शोध प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित एक शोध संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ, अंजू सिंह ने राष्ट्रगीत के साथ कियाl  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विचार विमर्श से हम महाविद्यालय में शोध संस्कृति विकसित कर सकते हैं। समिति की सदस्य डॉ. गौरी  ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम संवाद पर आधारित था, जिसमें शोधार्थियों की समस्याओं व सुझावों को  आमंत्रित किया गया और उनके अनुसार आश्वासन भी दिया गयाl 

इस अवसर पर एक रिसर्च एसोसिएशन का गठन भी किया गया, जिसमे अनामिका नागर अध्यक्ष, कृष्ण यादव उपाध्यक्ष, धर्मवीर सिंह सचिव, दीपा सिंह संयुक्त सचिव, सोनपाल सिंह मावी कोषाध्यक्ष एवं मयंक,विशाल, कल्पना एवम चेतना को कार्यकारी सदस्य चुना गयाl डॉ. गौरी  ने बताया कि यह एसोसिएशन भविष्य में शोध संबंधी होने वाले आयोजनों एवं कार्यक्रमों का आयोजन एवं संचालन करेगीl समिति के सह प्रभारी डॉ0 आरसी सिंह व डॉ0 उषा साहनी ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किये l

समिति के प्रभारी प्रोफ़ेसर गीता चौधरी ने शोधार्थियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए महाविद्यालय में शोध का सकारात्मक वातावरण बनाने की अपील कीl कार्यक्रम का संचालन समिति की सदस्य डॉ, गौरी  ने किया।  इस अवसर पर डा. शालिनी सिंह, डा. वैभव शर्मा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. आवेश कुमार, प्रो. सुरेश जैन, प्रो. मंजू रानी, प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. सुधा रानी सिंह, प्रो. मोनिका चौधरी, डॉ. भारती शर्मा, डा. शबीना परवीन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Comments