एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएफए के विद्यार्थियों को एजुकेशनल विजिट करायी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ मैनेजमेंट स्टडीज के बीएफए विभाग के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय एजुकेशनल विजिट हेतु नई दिल्ली ले जाया गया जहां विद्यार्थियों को त्रिवेणी कला संगम, मंडी हाउस एवं ललित कला महाविद्यालय, तिलक मार्ग, नई दिल्ली में वर्तमान में चल रही 67वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के समापन समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिला साथ ही एप्लाई आर्ट, पेटिंग, मूर्तिकला, विजुअल कम्यूनिकेशन, प्रिंट मेकिंग व आर्ट हिस्ट्री के विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2022-23 तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देखने का मौका मिला तथा साथ ही अनेक विख्यात कलाकारों से आर्शीवाद भी प्राप्त हुआ जिनमें ललितकला महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य प्रो0 संजीव कुमार, फाउंडेशन के इंचार्ज प्रो0 राजकुमार महाजन, डा0 कुमार जिगीशु, असि0 प्रो0 नेहा सिंह आदि मुख्य रूप से रहें। त्रिवेणी कला संगम में  मनीषा खुराना ने सभी को अपने सांस्कृतिक केन्द्र का विजिट कराते हुए आवश्यक जानकारियां प्रदान की। 

ललितकला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 संजीव कुमार ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उनकी रूचि के बारे में जानकारी लेकर उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं डा0 अमित कुमार विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग, एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को अपने विद्यार्थियों को महाविद्यालय समापन पर आगमन के लिए धन्यवाद किया। 

विजिट पर जाने वाल छात्र-छात्राओं में आदित्य सिंह, कार्तिक शर्मा, अनमोल सोनी, आर्यन, माधव शर्मा, तनु चैधरी, निधि सैनी, शैली, वंशिका गोयल, मानसी नामदेव आदि शामिल रहें। विजिट में विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, अंकिता साहु, नेहा, दानिया अंसारी, प्रीति शर्मा, प्रिन्स कुमार, आशीष गर्ग, डालचन्द, अर्चना आदि का सहयोग रहा।         




Comments