शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस पर छात्राओं को जागरूक किया

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया, इसका आयोजन डॉ. कुमकुम (जंतु विज्ञान विभाग) एवं डॉ. गौरी (गृह विज्ञान विभाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को मलेरिया व डेंगू के बारे में बता कर जागरूक किया। छात्राओं को बताया कि इस वर्ष मलेरिया की थीम "मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार रहे," जिसका उद्देश्य लोगो को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार होने के लिए जागरूक करना है। 

महाविघालय की प्राचार्य प्रो.( डॉ.) अंजू सिंह ने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनाफिलीज और एडीज मच्छरों के काटने से होती है। उन्होंने बताया कि बरसात या वातावरण में नमी के कारण मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं और बीमारी का प्रसार होता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया की गंभीर स्थिति बच्चों के लिए जानलेवा हो सकती है, इसलिए हम सभी को इसके प्रति लोगो को जागरूक करना है।

Comments