शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ओडिसी नृत्य कलाकार लिप्सी सत्पथी जनपद के होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज जड़ौदा में कल 17 अप्रैल को आयोजित ओडिसी नृत्य कार्यशाला में भाग लेकर शास्त्रीय नृत्य के सम्बन्ध में टिप्स प्रदान करेंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि सोसायटी फोर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंग युथ मुजफ्फरनगर चैप्टर के तत्वाधान में ओडिसी नृत्य कलाकार लिप्सी सत्पथी जनपद के होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज जड़ौदा में कल 17 अप्रैल को आयोजित ओडिसी नृत्य कार्यशाला में भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि लिप्सी सत्पथी ओडिसी नृत्य की प्रख्यात् कलाकार हैं। उन्होंने नृत्य की शिक्षा उड़ीसा नृत्य अकादमी भुवनेश्वर के गुरू गंगाधर प्रधान, गुरू विचित्रानंद और गुरू अरूणा मोहनी से प्राप्त की है। लिप्सी सत्पथी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से छात्रवृत्ति प्राप्त आईसीसीआर के पैनल कलाकारों में सम्मिलित हैं। लिप्सी सत्पथी को सुर सिंगार संसद मुम्बई द्वारा श्रृंगारमणि उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। लिप्सी सत्पथी को मलेसिया की किसकोकिंग यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर ने परफाॅमिंग आर्ट का एम्बेसडर नियुक्त किया है। लिप्सी सत्पथी ने वियतनाम, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, कनाडा, रोमानिया, बेल्जियम, दुबई, मेडागास्कर, मैक्सिको, माॅरीशस आदि देशों में ओडिसी नृत्य को एक नई पहचान दिला चुकी हैं।